देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदेहीया गांव में गुरुवार दोपहर आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में श्याम लाल महतो और पुत्र बाल्मीकि कुमार यादव है। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति देखते हुए वार्ड में भर्ती कर लिया है। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। घटना के संबंध में घायल श्याम लाल महतो ने बताया कि परिवार में जमीन-जायदाद और संपत्ति का बंटवारा पहले ही हो चुका है, बावजूद भतीजे उनके हिस्से में लगे पेड़ से आम तोड़ रहे थे। जब विरोध किया और मना करने पहुंचे, तो भतीजे और अन्य कुछ लोगों ने अचानक उनपर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में खुद और उनक...