आगरा, दिसम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा कस्बा में रविवार की देर शाम मटर से लदे कैंटर वाहन के चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार छिटककर गिर गया, जबकि चालक बाइक को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता ले गया। अन्य राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनाक्रम के अनुसार बाइक सवार देवेंद्र पुत्र हरी सिंह निवासी भटीकरा जनपद हाथरस रविवार की देर शाम कस्बा मोहनपुरा से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी पीछे से जा रहे मटर से लदे कैंटर वाहन के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक से छिटककर गिर गया, जबकि बाइक कैंटर वाहन के नीचे फंस गई और डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता ले गया। जब अन्य राहगीरों ने देखी तो चीखपुकार...