देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। गुजरात में हुए एक बड़े साइबर क्राइम की जांच के दौरान दमन पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर मोहनपुर थाना के शिवनगर गांव में छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड फरार हो गया। दमन पुलिस ने यह छापेमारी स्थानीय पुलिस की मदद से अंजाम दी। गौरतलब है कि गुजरात में साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में इन दोनों ने खुलासा किया कि वे न केवल खुद साइबर ठगी करते थे, बल्कि अन्य लोगों को भी इस जुर्म में शामिल करते थे। ये आरोपी ठगी के लिए विशेष लिंक बनाकर भेजते थे, जिनके माध्यम से लोगों की निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स चोरी कर ली जाती थीं। इसी पूछताछ के आधार पर पुलिस मोहनपुर पहुंची, जहां से इस गिरोह के जाल का खुलासा हुआ। दमन पुल...