पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। झामुमो छात्र मोर्चा ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। मोर्चा के जिला सचिव सैय्यद फैजल का कहना है कि विश्वविद्यालय में परीक्षा, परीक्षा परिणाम प्रकाशन और सत्र विलंब जैसी मूलभूत समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, इससे हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों से जुड़े इन अहम मुद्दों पर प्रभावी पहल करने के बजाए एक विशेष छात्र संगठन के कार्यक्रमों में भाग लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति जैसे सर्वोच्च शैक्षणिक पद पर आसीन व्यक्ति से निष्पक्षता, तटस्थता और गरिमा की अपेक्षा की जाती है, लेकिन इस प्रकार की गतिविधियां विश्वविद्यालय की निष्पक्ष छवि पर सवाल खड़ा करता है। विश्वविद्यालय किसी एक संगठन की नहीं है। यहांअध्ययनरत सभी छात्रों औ...