आदित्यपुर, अक्टूबर 25 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा ने आदित्यपुर की दिंदली बस्ती में अतिक्रमण मुक्त कराते हुए आवंटी को दखल कब्जा दिलाये जाने के मामले में कड़ा विरोध जताया है। मोर्चा ने पीड़ित परिवार के साथ शुक्रवार को आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसमें झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजा कुमार मिंज पिछले 50 वर्षों से उक्त भूखंड पर निवास कर रहे थे, जिसे दूसरे को आवंटित कर दिया गया। वहीं, आवास बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमित घोषित करते हुए बुलडोजर चला दिया गया। मोर्चा ने मांग की है कि राजा कुमार मिंज को तुरंत पुनर्वासित किया जाए, एसटी/एससी एवं ईडब्ल्यूएस वर्गों के आरक्षण मानदंडों का पालन किया जाए तथा सभी अवै...