रामपुर, जून 10 -- कथावाचक रसराज जी महाराज ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ करने से मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है। सुंदरकांड पाठ सकारात्मकता व मनोकामना पूर्ति का माध्यम है। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड और बजरंग बाण के संगीतमय पाठ के दौरान भगवान श्री राम और वीर बजरंगी के उद्घोष गूंजते रहे। आदर्श रामलीला मैदान में समस्त श्री श्याम परिवार और श्री श्याम भक्त समिति की ओर से हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। भव्य रूप से सजे श्री राम दरबार में विधि-विधान से गणपति पूजन व हनुमान चालीसा के बाद सुंदरकांड की चौपाइयों का सस्वर गायन प्रारंभ किया गया। दिल्ली से पधारे कथावाचक रसराज जी महाराज ने हनुमान चालीसा, सुंदर कांड और बजरंग बाण के संगीतमय पाठ का शुभारंभ किया। गणपति पूजन व हनुमान चालीसा के बाद सुंदरकांड की चौपाइयों का सस्वर गायन प्रारंभ कर रसराज जी ने भगवान शिव,...