उत्तरकाशी, जून 16 -- रुद्रसेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी के आह्वान पर सोमवार को मोरी विकासखंड के सांद्रा रेंज के किरोली तप्पड़ में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक लोग शामिल हुए। जिसमें क्षेत्र में अवैध रूप से निवास करने वाले वन गुर्जरों को चिन्हित कर हटाये जाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निवास कर रहे वन गुर्जरों को हटाने की मांग को लेकर पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि कि मोरी विकासखंड में सान्द्रा, नानाई, कुकरेडा, हलाई आदि स्थानों पर निवास कर रहे वन गुर्जरों को चिह्नित कर हटाया जाए। इसको लेकर रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने तहसीलदार मोरी, रेंज अधिकारी सांद्रा एवं थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपे। जिसमें कहा कि क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा करन...