उत्तरकाशी, मई 27 -- राजकीय महाविद्यालय मोरी में छात्र-छात्राओं और रेडक्रॉस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में भांग, गाजर घास, बिच्छू घास एवं सभी प्रकार के हानिकारक, नशीले एवं जहरीले पौधों के उन्मूलन का अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर से लेकर इन्टर कॉलेज परिसर होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी तक भांग के पौध नष्ट किए गए। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आरके वर्मा नोडल अधिकारी डॉ आशाराम बिजल्वाण, सहायक नोडल अधिकारी विकेश सिंह, डॉ भागीरथी राणा, चतर सिंह बैपारी लाल तथा कर्मचारी उपेन्द्र सिंह, संगीता, राहुल तथा महाविद्यालय के समस्त रेडक्रास के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर तथा महाविद्यालय अस्पताल मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। वहीं नशीले पदार्थों से नुकसान के बारे में विस्तृत जान...