रांची, जनवरी 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई मेरा युवा भारत (माय भारत) की ओर से रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 'संडे ऑन साइकिल-2026' और पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सक्रिय और जागरूक भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह आयोजन मतदाता जागरुकता को शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता से जोड़ने की एक अभिनव पहल है। इसके माध्यम से युवाओं को नैतिक, जिम्मेदार और सशक्त मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, माय भारत के स्वयंसेवक और आम नागरिक हिस्सा लेंगे। इस दौरान पहली बार मतदान करने वाल...