समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र की सभी चौक चौराहों को अतक्रिमण मुक्त कराया जाएगा। सरकारी भूमि को चन्हिति कर उसे खाली करने की कवायद होगी। चकलाल शाही चौक के जमीन की पैमाइश हो चुकी है और अब लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें खाली करने के लिए एक्शन शुरू की जाएगी। ये बात सीओ आलोक रंजन ने कहीं। शुक्रवार को अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि चकलाल शाही, कौवा चौक, हलई बाजार, मोरवा बाजार, पंसलवा आदि जगहों पर अतक्रिमण किए गए जगह को चन्हिति किया गया है और जमीन की नापी भी कई जगहों पर की गई है। अतक्रिमण करने वाले लोगों को नर्दिेश दिया गया है कि समय रहते अपनी व्यवस्था करते हुए अतक्रिमण को खाली कर दें अन्यथा प्रशासन को बाध्य होकर उसे पर बुलडोजर की कार्रवाई करनी पड़ेगी। बताते चलें कि सर्वाधिक अतक्रिमण वाला क्षेत्र चकलाल शाही ...