मेरठ, जून 6 -- नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरुवार को किसान कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एकल छात्रा द्वारा हरियाणवी नृत्य देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए। रेनू सिंह, हेमलता, सरला चौधरी, सरबजीत कपूर, नरेंद्र राष्ट्रवादी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसान कन्या इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा की छात्राओं ने देवा श्री गणेशा पर नृत्य किया। थारी शरारत सब जानू गाने पर प्रस्तुति दी। एकल नृत्य मोरनी बागा में बोले आधी रात मा, नृत्य राधा रमण मेरे घर आयेंगे, आरंभ है प्रचंड है गीतों पर नृत्य किया। नोडल अधिकारी रेनू प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल धनवाली डाहर ने सभी का आभार जताया। मिताली, सीमा, बरखा, मयंक आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...