मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- बीएसए संदीप कुमार ने सोमवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। अधिकतर विद्यालयों में महिला शिक्षक अवकाश पर मिली। किसी भी स्कूल में छात्र छात्राओं की उपस्थिति पूर्ण नहीं मिली। बीएसए ने मोरना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कासमपुरा के निरीक्षण के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इसमें साहयक अध्यापक आजादवीर आकमिक अवकाश पर पाई मिले। अन्जु वालिया अनुपस्थित मिली। नामांकित कुल 185 बच्चों के सापेक्ष 152 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। बच्चे आंशिक रूप से यूनिफॉर्म में पाये गए। बेहडा थ्रू-1 के निरीक्षण के समय अध्यापिका मीनाक्षी सिंघल मातृम्व अवकाश पर पाई गयी, अन्य कार्यरत स्टॉफ उपस्थित मिला। नामांकित कुल 116 बच्चों के सापेक्ष 99 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाये। उच्च प्राथमिक ...