मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- देशी शराब के ठेके पर तैनात सैल्समैन के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपी के ग्राम प्रधान पति व भाकियू से जुडा होने के चलते जहां राजनितिक चर्चाएं जारी हैं। क्षेत्र के सम्भरान्त व्यक्तियों ने मदद का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना के बाजार निवासी नितिन वर्मा ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात मे स्थित देशी शराब ठेके पर सैल्समैन के रूप मे कार्य कर रहा था। पीड़ित नितिन वर्मा की मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मोरना के प्रधान पति सर्वेन्द्र उर्फ़ मिन्टू राठी सहित टीटू, बंटी, रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तथा सर्वेन्द्र प्रधान व टीटू को जेल भेज दिया तथा आरोपियों की कार को भी सीज कर दिया। स...