अररिया, सितम्बर 11 -- नेपाली सेना के विराटनगर की सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालने के बाद स्थिति सामान्य कफ़्र्यू के बीच बुधवार को कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हिंसा-आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ और प्रदर्शन कोई खबर नहीं विराटनगर की सभी शिक्षण संस्थाने व दुकानें रही बंद जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में बवाल और तख़्ता पलट के बीच मंगलवार की देर रात ही नेपाली सेना ने विराटनगर की सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाल लिया है। कफ्र्यू के बीच बुधवार को विराटनगर व इसके आसपास कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। हिंसा-आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ और प्रदर्शन होने की भी कोई खबर नहीं है। हालांकि इस दौरान शहर की सभी शिक्षण संस्थाने व दुकानें बंद रही। इधर बुधवार को विराटनगर हाटखोला स्थित मोरंग जेल से कैदियों के भगाने के प्रयास को नेपाली पुलिस ने विफल...