संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी के बांदा में मोमोज ने हड़कंप मचा दिया। मोमोज खाने से 20 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। चार बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं। जानकारी के अनुसार महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मसूरी खेरवा में गुरुवार शाम बच्चों ने एक ठेले से मोमोज खाया। शुक्रवार को गांव की 18 वर्षीय स्नेहा, 14 वर्षीय विवेक पुत्र रामरतन, 12 वर्षीय प्रिंस, नौ वर्षीय प्रीति पुत्र मोतीलाल को उल्टी, दस्त व फीवर की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम सीएचसी नरैनी से डॉ. अतुल वर्मा ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। डीएम के आदेश पर शुक्रवार रात सीएचसी बहेरी से टीम गांव पहुंची। 13 वर्षीय मोहिनी, छह वर्षीय माही, पांच वर्षीय पीहू, 24 वर्षीय नेहा 24, 13 वर्षीय प्रांशु 13, तीन वर्षीय अंश, 40 वर्षीय मुन्नी, 12 वर्षीय पूजा, 16 वर्षीय रंजीत, 13 वर्षीय सानू, 15 वर्षीय दीप...