आगरा, अक्टूबर 30 -- शहर के अशोक नगर स्थित जामा मस्जिद के पास उजाला मोमबत्ती की फैक्ट्री है। गुरुवार की सुबह 4:30 बजे फैक्ट्री में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है। आग से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हुई वहीं एक करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान है। फैक्ट्री से रोज माल बाहर के शहरों में जाता है। बुधवार की शाम को मोहम्मद शरीफ फैक्ट्री बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह 4:30 बजे अचानक फैक्ट्री आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी आसपास के पड़ोसियों के घर पर भी आग की तपिश पहुंचने लगी। पड़ोसियों ने सूचना फैक्ट्री संचालक को दी और फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते सुबह 7:30 बजे आग पर काबू पाया है। सूचना पर कोतवाली भी पुलिस भी मौके पर डटी रही। आग ...