लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। चिनहट इलाके में मोबिल का भुगतान न करने पर पेट्रोल पंप मालिक ने एक मोबिल ऑयल फर्म संचालक पर धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। सीतापुर के मिश्रिख इलाके जरिगंवा निवासी जयपाल सिंह के मुताबिक उनका सीतापुर के संदना में पेट्रोल पंप है। उनकी कंपनी के मोबिल आयल सप्लायर प्रदीप कुमार के कहने पर उन्होंने चिनहट के इंडिया लूव्स ऑयल इंडस्ट्रीस फर्म से जुड़े विजय मिश्र को मोबिल दिया था। जिसका 4.41 लाख रुपये बना था। उसमें से अभी 2.16 लाख रुपये अभी बकाया है। आरोप है कि अब विजय मिश्र न पैसा दे रहा है और न ही फोन उठाता है। इस मामले में जयपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...