फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- नूह, संवाददाता। जिले मे रह रहे कई लोगों के बैंक खाते मे 11-12 सितंबर को अपने आप मोबिक्विक यूपीआई ऐप से आये पैसे अब वापस होंगे। इस बाबत नूंह के लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कमरा नम्बर 428, कॉन्फ्रैंस रूम में शिविर लगाया जा रहा। साथ ही प्राप्तकर्ताओ से बैंक खाते मे आये पैसे वापस करने की अपील की गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह शिविर 16 सितंबर से शुरू कर दिया गया है। लोग 23 सितंबर तक तकनीकी खामी से बैंक खाते मे आये पैसे को जमा करा सकते हैं। शिविर सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 05.00 बजे लगेगा। जानकारी के अनुसार 11-12 सितंबर को मोबिक्विक यूपीआई ऐप मे तकनिकी खामी आ गई थी। इस बाबत नूंह और पलवल में कई लोगों के बैंक खाते मे लाखों रुपये अपने आप जमा हो गए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की इस बाबत कुछ लोगों ने इस तर...