बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया। चनपटिया थाना क्षेत्र के करन पट्टी वार्ड 10 निवासी परवेज आलम के मोबाइल फोन को हैक कर साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाता से 98 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। परवेज आलम ने चनपटिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। चनपटिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि परवेज आलम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परवेज आलम ने एफआईआर में बताया है कि वे कुरियर से एक पंखा लिए। कुरियर वाले के जाने के बाद देखा तो पंखा खराब निकला। उसके बाद उन्होंने कुरियर वाले के मोबाइल फोन पर पंखा खराब होने की जानकारी दी । उसने कस्टमर केयर के नंबर पर बात करने की बात कही । कुछ ही देर के बाद एक व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मी बताया। तब उन्होंने भेजे गए पंखा खराब होने की जानकारी दी। कॉल करने वाले ने परवेज आलम को ...