देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। पथरोल थाना क्षेत्र के निवासी सतीश कुमार का मोबाइल फोन हैक कर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपए अवैध रूप से ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने इस संबंध में मंगलवार को साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सतीश कुमार ने बताया कि करीब तीन दिन पहले उनके मोबाइल में कुछ तकनीकी दिक्कतें आनी शुरू हुईं, जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि उनका फोन हैक हो चुका है। उन्होंने तुरंत इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित किया और मोबाइल को लेकर टेक्निकल टीम से संपर्क किया। टेक्निकल विशेषज्ञों ने सलाह दी कि 24 घंटे तक वह अपने मोबाइल में किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें, ताकि हैकिंग के स्रोत और तरीके का पता लगाया जा सके। उसी बीच अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल नंबर से लिंक बैंक खाते में सेंध लगा दी और अलग-...