चित्रकूट, दिसम्बर 29 -- चित्रकूट। डेढ़ सप्ताह पहले मोबाइल फोन के जरिए गालीगलौज कर धमकाने के मामले में दो बाल अपचारियो के खिलाफ कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र के गायत्री नगर कामतन निवासी अभिषेक गर्ग ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि बीते सप्ताह एक मोबाइल नंबर से उसके फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। उसे इंस्टाग्राम के जरिए भी धमकाया गया। इसमें मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता के साथ संप्रेक्षण गृह में बंद बाल अपचारी भी शामिल है। जिनमें एक बाल अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह में डकैती के मामले में निरुद्ध है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जान से मारने की नियत से हमला करने वाले को दबोचा चित्रकूट। कर्वी कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की ...