मैनपुरी, दिसम्बर 18 -- कुसमरा। चौकी क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर निवासी मोबाइल की दुकान संचालक पर घर लौटते समय अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। जिससे वह गोली लगने से बाल बाल बच गया। एक गोली कार में लगी। फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। धरमंगदपुर निवासी मोहन पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुसमरा में उसकी मोबाइल की दुकान है। जिसको बंद करने के उपरांत वह देर शाम घर जा रहा था। तभी उसके गांव के मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली उसकी गाड़ी की खिड़की में लगी। हमलावरों ने ईंट पत्थर से भी हमला किया। बमुश्किल वह अपने घर पहुंचा। हमलावरों की सूचना पुलिस को दी गई तो सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुसमरा सुग्रीव सिंह ने घटनास्थल की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...