बरेली, जुलाई 8 -- शीशगढ़। कोतवाली के पास पुराने कपड़े बेचने वाले दुकानदार से एक स्कूटी चालक ने मोबाइल मांगा। मोबाइल लेकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछाकर उसको पकड़ लिया। थाना खजुरिया रामपुर के गांव धाबनी पंवडिया के मेहंदी हसन ने बताया वह बाजार में पुराने कपड़ों की दुकान लगाकर जीविका चलाता है। सोमवार को शीशगढ़ के मोहल्ला अगबाड़ा के नजर स्कूटी से उनकी दुकान पर आया। मजबूरी बताकर पत्नी से बात करने को मुझ से मोबाइल मांगा। मोबाइल लेते ही वह स्कूटी लेकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। युवक को थाने लाई और स्कूटी खड़ी कर ली है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया की आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...