अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अहिरौली थाने की पुलिस ने अन्तरजनपदीय मोबाइल लुटेरों के गैंग के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अहिरौली थाने की पुलिस ने चोरी और छिनैती के दर्ज मुकदमों की छानबीन कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविन्द पुत्र रामफेर हरिजन निवासी सरहरी थाना महरुआ को तिवारीपुर मोड़ से मिझौड़ा रोड की तरफ से जाते समय गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की एक मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में गोविंद ने बताया कि उनका एक गैंग है, जिसमें शिवम धुरिया, कट्टर उर्फ अवधेश, अभिषेक व आंशिक सिंह के साथ बीते दिनों टिकुलीगंज पुल के पास से दो लोगों से मोबाइल और नगदी लूट ली थी...