लखनऊ, जून 14 -- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रेकी कर मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ लिया है। इनमें तीन किशोर हैं। पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी के अर्बन बुड्स निवासी आशीष श्रीवास्तव ने 11 जून व अयोध्या हैदरगंज के अक्षय यादव ने तीन जून को मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को अमूल डेयरी से कैंसर अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग में एक बाइक पर तीन लोग आते नजर आए। उनको भागते देख दौड़कर पकड़ लिया गया। उनकी पहचान सुशांत गोल्फ सिटी के कजेहरा निवासी गोलू रावत व कटरा बक्कास के अभिषेक कश्यप के रूप में हुई। वहीं, तीसरा किशोर था। आरोपितों ने बताया कि उनकी टीम में दो और लोग हैं। वह अस्पताल के पास खड़े हैं। उन दोनों किशोरों को भी पकड़ लिया गया। तीनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया ...