लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर पांच बी के पास मंगलवार की रात कैफे से काम कर लौट रहे युवक को घेरकर बाइक सवार सात लोगों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की। तेलीबाग के गांधीनगर निवासी विशाल कुमार के मुताबिक वह सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में जैफ्टो कैफे में काम करते हैं। बताया कि कैफे बंद होने के बाद बुधवार की शाम पैदल घर जा रहे थे। इस बीच सेक्टर पांच बी के पास दो बाइकों पर सवार सात युवकों ने घेर लिया और मोबाइल लूटने की कोशिश की। जब कामयाब नहीं हुए तो मारपीट कर भाग निकले। जिससे वह चोटिल हो गए। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंहह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...