बदायूं, सितम्बर 22 -- उझानी। मोबाइल रिचार्ज कराने गए किशोर की गांव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके विरोध में युवकों ने उसे लाठी-डंडों और पत्थरों से मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के छह हमलावरों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। गांव मीरगंज निवासी गुड्डी देवी पत्नी बुधपाल का आरोप है कि उनका पुत्र गांव में ही मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। इसी बीच गांव के ही धाराजीत पुत्र रामेश्वर ने किशोर पर फब्तियां कसीं। विरोध करने पर धाराजीत ने अपने भाई बलवीर, गांव के ही रामरहीस पुत्र धर्मजीत, अरविंद पुत्र राजपाल, भोजराज पुत्र किशनलाल और ओमकार पुत्र रामजीलाल के साथ मिलकर उनके पुत्र को पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...