नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- एक SMS ट्रैफिक फाइन नोटिफिकेशन आपको महंगा पड़ सकता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने SMS में भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया और उसके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपए चोरी हो गए। यह घटना साइबर क्राइम स्कैम की बढ़ती चिंता को दर्शाती है, जिसमें ठग फर्जी ट्रैफिक चालान संदेश का इस्तेमाल करते हैं ताकि यूजर्स डर जाएं और बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक कर दें। Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज में कहा गया था कि उसके वाहन पर 500 रुपए का ट्रैफिक चालान जारी हुआ है और तुरंत भुगतान करना जरूरी है। भरोसा होने पर पीड़ित ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया और वेबसाइट पर निर्देशों का पालन किया। लेकिन यह वेबसाइट असल में नकली थी जिसे स्कैमर्स ने सरकारी पोर्टल जैसा दिखाया था। जैसे ही उसने पेमेंट करने की कोशिश की, धोखेबाज़ उसक...