एटा, जनवरी 14 -- गांव झकरई में मंगलवार को शराब के नशे में मोबाइल मांगा। न देने पर युवक की पिटाई कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। गला दबाकर मारने का प्रयास किया। हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। थाना अलीगंज के गांव झकरई निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को युवक मोबाइल फोन और डब्बा लेकर जा रहा था। इससे मोबाइल, डिब्बा मांगा। आरोपी ने अचानक गला पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। घटना के समय आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे। चोट लगने पर वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने बता...