लखनऊ, दिसम्बर 28 -- यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोपी केजीएमयू का डॉ. रमीज मलिक मोबाइल बंद कर फरार है। पुलिस की तीन टीमें डॉ. की तलाश में दबिश दे रही हैं। उत्तराखंड के खटीमा में डॉक्टर नहीं मिला तो पुलिस बरेली और सुलतानपुर में उसके रिश्तेदारों के संपर्क में है। उधर, नोएडा की महिला डॉ. का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस टीम रविवार को लौट आई। अब शादी का दावा करने वाली नोएडा की महिला डॉ. को पुलिस नोटिस जारी कर लखनऊ बुलाकर पूछताछ करेगी। वहीं, रमीज के पिता और मां से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। वे उत्तराखंड वापस चले गए। आरोपी रमीज की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित महिला डॉ. और उसके परिवारीजन दहशत में हैं। उन्होंने चौक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला डॉ. के यौनशोषण और धर्मां...