हाथरस, जनवरी 6 -- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाली एक 20 वर्षीय छात्रा का मोाबाइल फोन परिजनों ने ले लिया। इससे कुपित होकर छात्रा ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई,परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए। जहां काफी देर तक छात्रा उपचार की खातिर भर्ती रही। एक कालेज में पढ़ने वाली छात्रा का मोबाइल फोन उसके परिजनों ने ले लिया। इसी बात पर छात्रा की परिवार से कलह हो गई,छात्रा ने इसी दौरान किसी विषाक्त का सेवन कर लिया। विषाक्त का सेवन कर लेने से हालत छात्रा की खराब हो गई। छात्रा की बिगड़ती हालत को देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन छात्रा को आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां काफी देर तक छात्रा उपचार की खातिर भर्ती रही। वहीं जिला अस्पताल से कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को सूचना भेजी गई...