नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वेलकम इलाके में गुरुवार रात मोबाइल फोन उठाने से नाराज एक युवक ने अपने जानकार शख्स की चाकू से हत्या कर दी। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी वारदात के वक्त नशे में था और उसके पास ही उसका मोबाइल फोन रखा हुआ था। सूरज उसका मोबाइल फोन लेकर जाने लगा। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ने पर आरोपी ने सूरज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सूरज लहूलुहाने होकर गिर पड़ा, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8:10 बजे वेलकम पुलिस को चाकूबाजी की पीसीआर कॉल मिली। पुलिस जेड ब्लॉक में वेलकम मेडिकल स्टोर के पास पहुंची, तो उसे खू...