हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। सट्टेबाजी का खेल अब मोबाइल फोन तक पहुंच गया है। टीपीनगर पुलिस ने एक आरोपी को चाय की दुकान पर बैठकर फोन के जरिए ग्राहकों से सट्टा लगवाने के आरोप में पकड़ा है। उसके पास से 3500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। चौकी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ट्रांसपोर्ट नगर की वर्कशॉप लाइन में एक चाय की दुकान में गई। यहां पर आरोपी ग्राहकों को सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण सागर निवासी गांधी नगर वनभूलपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की तो व्हाट्सएप पर कई नंबरों से चैट मिली, जिसमें अलग-अलग रकम पर सट्टा लगाया गया था। वह चार प्रमुख सट्टा बाजारों दिसावर, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गली का सट्टा लगवाता है। इन बाजारों के नतीजे अलग-अलग समय पर घोषित होते हैं। कोतवाल ...