अररिया, अक्टूबर 8 -- अररिया-गलगलिया फोरलेन पर तारण टोल प्लाजा के समीप सोमवार देर रात की घटना युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर किया गया रेफर घायल युवक जोकीहाट थाना क्षेत्र के बारा इस्तम्बरार का है रहने वाला अररिया, निज संवाददाता सोमवार की देर रात अररिया-गलगलिया फोरलेन स्थित तारण टोल प्लाजा के समीप मोबाइल नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। छोटू के पैर में गोली लगी है। घायल युवक छोटू कुमार जोकीहाट थाना क्षेत्र के बारा इस्तम्बरार वार्ड संख्या एक का रहने वाला इस्तम्बरार पंचायत निवासर राजेन्द्र साह का बेटा है। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छोटू अपन...