मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर किसान के बैंक खाते से पैसे निकालने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। चरथावल क्षेत्र के हसनपुर लुहारी में रहने वाले किसान जहान सिंह ने अपने बैंक खाते से रुपये गायब होने की शिकायत साइबर क्राइम थाने पर की। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि दीपक निवासी तलाही चंदनपुरी थाना झिंझाना शामली का नाम प्रकाश में आया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपक बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। जांच में सामने आया कि वह चरथावल में स्थित जन सुविधा केन्द्र पर मौजूद था तभी वहां किसान जहान सिंह आया और दीपक से...