गुड़गांव, जनवरी 26 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मोबाइल और ईयरफोन का शौक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बसई गांव के पास सेक्टर-नौ ओवरब्रिज के समीप रविवार शाम रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर मोबाइल देख रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के अनुसार, मृतक की पहचान 24 वर्षीय संजीत के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के पटना जिले के बेला गांव का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय से गुरुग्राम के बसई इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। रविवार को कार्यालय में अवकाश होने के कारण वह शाम के समय घर के पास स्थित रेलवे ट्रैक की ओर घूमने गया था। हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच के अनुसार संजीत ट्रैक के बिल्कुल क...