अमरोहा, जनवरी 6 -- मंडी धनौरा (अमरोहा), संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव जुझैला चक में शनिवार को एक 10 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई। वह अपने घर में पलंग पर बैठकर मोबाइल देख रहा था, तभी वह अचेत होकर पिछे गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक मौत की प्राथमिक वजह हृदय गति रुकना (हार्ट अटैक) या हेड इंजरी मान रहे हैं। गांव निवासी दीपक कुमार का पुत्र मयंक (10) कक्षा चार का छात्र था, शनिवार को घर पर मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान वह अचानक पीछे की ओर गिर गया। अचेत अवस्था में देखकर परिजन उसे आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन वहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरी तरह स्वस्थ बच्चे की इस तरह अचानक हुई मौत से हर कोई हतप्रभ है। परिजनों ने किया अंतिम सं...