मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। आशियाना कॉलोनी फेज वन में हाई फ्रीक्वेंसी मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में आंदोलन कर रहे क्षेत्रवासियों ने मामले को लेकर अधिकारियों पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया और इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोबाइल टॉवर लगने से होने वाला रेडिएशन बच्चों, बुजुर्गों औरगर्भवती महिलाओं की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। पार्षद दिनेश गोला, रोहित सेठ, भूदेव संह चौहान, देवेंद्र सिंह सिसौदिया, वीरेंद्र सिंह, गणेश ध्यानी, नरेंद्र विश्नोई, भोपाल सिंह, सोमपाल सिंह चौहान, राजपाल सिंह, डीपी सिंह, संतोष लहरी, राजबाला, रीता सिंह, अर्चना, बीना यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...