अररिया, जून 12 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया सहित पूर्णिया,सुपौल, सहरसा,कटिहार से मोबाईल टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का अररिया पुलिस में भंडाफोड़ किया है। अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के चार थानों की पुलिस और टेक्निकल सेल के सदस्यों की गठित टीम ने अंतरजिला बैटरी चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बैटरी चोर गिरोह की निशानदेही पर मोबाइल टावर से चोरी की गई आठ बैटरी,एक चार चक्का वाहन और बैटरी खोलने में उपयोग किए जाने वाले औजार बरामद किया है। बुधवार को एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विगत कुछ महीनों में मोबाईल टावर की बैट्रियों की चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अररिया के नेतृत्व में थानेदार अररिया...