बल्लभगढ़, अक्टूबर 23 -- बल्लभगढ़ में साइबर अपराधियों ने मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर गांव जुनहेड़ा निवासी एक व्यक्ति से 42 लाख 63 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को इंडस टावर लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर फर्जी दस्तावेज और एग्रीमेंट भेजे। जब टावर नहीं लगा और रकम वापस नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कॉल आई तो शुरू हुआ झांसा गांव जुनेहडा निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अक्तूबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया, जिसने खुद को इंडस टावर लिमिटेड की कर्मचारी अंजली बताया। उसने कहा कि उनकी कंपनी जियो के मोबाइल टावर लगाने का काम करती है और 20 साल का एग्रीमेंट किया जाता है। इसके बदले में हर महीने 25 हजार रुपए किराया, 40 लाख रुपए एडवांस और टावर लगने क...