पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- मुनस्यारी। साईपोलू में निजी संचार कंपनी का टावर लगने के बाद भी लोग मोबाइल में नेटवर्क ढूंढ रहे हैं। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मदकोट विक्रम दानू ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से ग्रामीण संचार सेवा की बदहाली से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद भी कंपनी नेटवर्क समस्या को दूर करने को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...