शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर। रोजा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मोबाइल टावरों से लिथियम बैटरी चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 लिथियम बैटरी और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। गिरोह के खुलासे के बाद एसपी ने कार्रवाई में शामिल टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मोबाइल टावरों से लगातार हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सदर प्रयांक जैन के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस सेल और रोजा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की थी। जांच के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और रविवार रात करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकरमपुर से उदियापुर जाने वाले मार्ग पर नेकना...