मेरठ, जनवरी 15 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में मोबाइल टावर के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। विरोध जताने के लिए लोगों ने अपने-अपने मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। लोगों का आरोप है कि नियमों को ताक पर रख चार इंची दीवार पर चार मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई और अब उस पर 30 फीट ऊंचा टावर लगाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि इससे कभी भी अनहोनी हो सकमी है। इदरीश ने बताया कि कॉलोनी का ही रहने वाले तनवीर अहमद द्वारा अपनी चार मंजिला इमारत पर टावर लगवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और एमडीए से शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य जारी है। वहीं एक बुजुर्ग महिला ने डर जताते हुए कहा कि टावर से हार्ट के मरीजों के लिए खतरा बढ़ सकता है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द टावर निर्माण नहीं रुका तो मकान बेचकर कॉलोनी छोड़ने को मजबूर होंगे हो जाएं...