हरिद्वार, नवम्बर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाइल टावर की केबल चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 मीटर केबल और एक एसएमपीएस मॉड्यूल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक टीनू कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मुंडलाना ने पुलिस को सूचना दी कि कि सेक्टर-5, बीएचईएल क्षेत्र में इंडस कंपनी के एयरटेल मोबाइल टावर से एक व्यक्ति केबल काटकर चोरी कर रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को चोरी की सामग्री के साथ धर दबोचा। आरोपी की पहचान कृष्णा गुप्ता पुत्र नरसिंह गुप्ता निवासी विष्णुलोक कॉलोनी, रानीपुर, हरिद्वार के रूप में हुई। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...