नोएडा, जुलाई 7 -- नोएडा। फेज-तीन थाना पुलिस ने रविवार रात मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से विभिन्न स्थानों से छीने गए छह मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार रात ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के निकट से आरोपी को दबोचा गया। उसकी पहचान जिला मुजफ्फरनगर के गांव भंगी भंगेला निवासी शिवम के रूप में हुई है। आरोपी आठवीं पास है और ऑटो भी चलाता है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...