गिरडीह, जनवरी 23 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के पलौंजिया गांव में गुरुवार को दोपहर दिन में ही शांति देवी के घर का ताला काट कर चांदी के जेवरात एवं 40 हजार नगदी पैसा लेकर चोर फरार हो गये। हालांकि चोरी के दौरान आरोपी चोर का मोबाइल फोन वहीं छूट गया जिसकी वजह से वह पकड़ा गया। आरोपी चोर चांदी का इमरीती लेकर गृहस्वामी के पास खुद आया और बोला कि एक लड़का लेकर जा रहा था। उसको पीटें और उससे छीन कर ला दिए। वह बोला कि आपके घर से ही चोरी करके ले गया था और 350 रुपए भी चोरी की थी। इतना कहते ही लोगों ने उसे दबोच लिया। जब उसके फोन को जांचा गया तो उसी का फोन मिला। जिसके बाद लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। उक्त आरोपी चोर नाबालिग बताया जा रहा है। जमा भीड़ ने सलाह दी कि उसे सामाजिक दण्ड दिया जाए ताकि आगे बार से वह कोई गलत काम नहीं करे। लोगों ने कहा कि पूरे चौक च...