मधेपुरा, सितम्बर 4 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।फेरीवाले से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना बुधवार दोपहर की बतायी गयी है। आरोपी मनीष कुमार महतो अरार थाना क्षेत्र के वीरगांव चतरा के बेलदारी टोला का रहने वाला है। आरोपी की बाइक जब्त कर लिया गया है। मामले में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर तिरासी टोला के विक्रम कुमार चौधरी के आवेदन पर केस दर्ज किया जा रहा है। बताया गया कि पीड़ित ठेले पर नारियल की मिठाई लेकर गांव-गांव घूम कर बेच रहा था। शाहपुर तिरासी टोला के समीप बाइक पर सवार अपराधी सामने से आया और फेरीवाले को रुकने का इशारा कर उसके निकट पहुंच गया। बदमाशों ने उसकी जेब से फोन छीनने लगा। फोन छीन कर भागने ही वाला था कि फेरीवाले ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर ग्रा...