सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- पुपरी। जनकपुररोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात डाउन सवारी ट्रेन से लौट रहे मालगाड़ी के गार्ड का मोबाइल झपट्टा मारकर बदमाश भागना चाहा। बदमाश द्वारा मोबाइल के छीना झपटी में गार्ड ट्रेन के चपेट में आ गया। इस वजह से मालगाड़ी का गार्ड दरभंगा निवासी दिनेश झा का पुत्र राजीव कुमार झा 43 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। गार्ड राजीव कुमार झा का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कट चुका है। जख्मी राजीव कुमार झा को जनकपुररोड स्टेशन से उठाकर लोगों ने पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया। डॉ. अपूर्व अग्रवाल ने गार्ड राजीव कुमार की गम्भीर स्थिति को देखकर उसे प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गार्ड राजीव कुमार झा मालगाड़ी लेकर जनकपुररोड स्टेशन पर पहुंचे थे। ड्यूटी समाप्त होने पर वह डाउन...