वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। नगवां के इंद्र कुमार मिश्रा की शिकायत पर लंका थाने में 10 युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। इंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे श्याम सुंदर मिश्रा के साथ पिछले साल 10 जनवरी को विद्यालय से आते समय पार्क के समय छिनैती हुई थी। विनय शर्मा ने साथियों के साथ रोककर मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर भाग गया था। आरोपियों ने मोबाइल के यूपीआई के जरिये डेढ़ लाख रुपये निकाल लिया। इस मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी रंजिश में आरोपियों ने इंद्र कुमार मिश्रा के बड़े पुत्र जयंत मिश्रा पर हमला किया। इस मामले में विनय शर्मा, प्रवीण कुमार चतुर्वेदी, दिव्यांशु सिंह, आदेश वर्मा, उज्ज्वल सिंह, प्रतीत, आयुष यदुवंशी, ब्रह्मनंद चौबे, कृष्ण सिंह राजपूत, एस बागी पर केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्द...