भदोही, अगस्त 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके में रविवार की रात बुलेट सवार बदमाश एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत गोपीगंज थाने में की है। पुरेगुलाब निवासी गुलाम गौस पुत्र मोहम्मद सईद अंसारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 24 अगस्त की रात करीब 8:45 बजे मिर्जापुर से गोपीगंज लौट रहे थे। जगन्नाथपुर पहुंचने पर उन्होंने काल करने के लिए मोबाइल निकाला। उसी दौरान पीछे से आए एक बुलेट पर सवार बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीनकर गोपीगंज की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पुलिस छानबीन में लग गई है। उधर, इस तरह की अपराधिक घटनाएं जिले के सभी मार्गों पर इन दिनों बढ़ गई हैं। पुलिस केवल शांति भंग एवं वारंटियों की गिरफ्तारी तक ही सीमित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...